G News 24 : आयकर अधिकारी पुलिस से बोले लाश तुम्हारी, कैश हमारा !

 पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में, सोना लदी कार को लेकर हुई थी डील...

आयकर अधिकारी पुलिस से बोले लाश तुम्हारी, कैश हमारा !

भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की गाड़ी से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। ये गाड़ी 19 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे सौरभ शर्मा के ही घर के सामने से निकली थी। उस वक्त सौरभ और चेतन गौर के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम छापे की कार्रवाई कर रही थी। गाड़ी फॉर्म हाउस पर किसके कहने पर पहुंची ये रहस्य बरकरार है । 

लेकिन सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा के घर से निकली कार की इन्फॉर्मेशन पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिल गई थी। रातीबड़ थाना पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम आधे घंटे के अंतराल से गाड़ी के पास पहुंच गए थे। यहां दोनों के बीच एक डील हुई। यदि कार से कोई लाश मिलती है तो आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी और यदि कैश मिलता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देखेगा। 

पुलिस ने बाकायदा लिखकर दिया कि गाड़ी की तलाशी इनकम टैक्स विभाग की टीम लेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी थी कि गाड़ी में कैश है इसलिए पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को कार्रवाई के लिए लिखकर दिया था। इधर, कार्रवाई शुरू हुई और उधर चेतन सिंह गौर की पत्नी रात 2 बजे अकेले रातीबड़ थाने पहुंच गई। उसने बताया कि उनकी कार ड्राइवर लेकर चला गया है और फोन नहीं उठा रहा है। लेकिन तब तक पुलिस को गाड़ी से कैश और सोना मिल चुका था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments