अधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार ...
प्रश्न का गोलमोल जवाब देने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई क्लास !
गुना। मध्यप्रदेश के गुना के एक अफसर ने बड़ी हिमाकत की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक प्रश्न का गोलमोल जवाब दिया। अधिकारी के रवैए पर सिंधिया ने नाराजगी जताई। अब इस अधिकारी पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। गुना के सीएमएचओ डा. राजकुमार ऋषिश्वर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गलत जानकारी देना भारी पड़ रहा है। यहां तक कि उनके पूरे कार्यकाल की ही जांच की मांग उठने लगी है।
गुना में कोरोना काल में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य विभाग को सांसद निधि से एबुलेंस दी थी। उस एबुलेंस के बारे में दिशा की बैठक में सिंधिया ने सीएमएचओ डा. राजकुमार ऋषिश्वर से पूछा लेकिन वे गोलमोल जवाब देते रहे। इसपर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर को एबुलेंस के बारे में पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सीएमएचओ का यह रवैया सिंधिया समर्थकों को खल गया। ऐसे में मुद्दा गरमा गया है। पूर्व विधायक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनके कार्यकाल में हुए निर्माण, दवाई खरीदी संबंधी मामले और एक औद्योगिक संस्था से मिले 50 लाख रुपए की राशि की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है।
0 Comments