G News 24 : जनसंपर्क विभाग के वाहन चालक संतोष बाथम सेवानिवृत्त, दी विदाई !

 जनसंपर्क विभाग में 36 वर्ष की सेवाएँ देने के बाद ...

जनसंपर्क विभाग के वाहन चालक संतोष बाथम सेवानिवृत्त, दी विदाई !

ग्वालियर । जनसंपर्क विभाग में 36 वर्ष की सेवाएँ देने के बाद वाहन चालक संतोष बाथम मौजूदा साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए। जनसंपर्क परिवार ने उन्हें विदाई दी। साथ ही संतोष बाथम द्वारा जनसंपर्क विभाग के लिये वाहन चालक के रूप में की गई मेहनत को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। जनसंपर्क विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर उनके आगे के स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की। 

विदाई कार्यक्रम में प्रभारी उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर, सेवानिवृत्त अपर संचालक जीएस मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, देव श्रीमाली व विनय अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अलका माथुर, श्रीमती राधा शर्मा व कु. शिवानी प्रजापति सहित सेवानिवृत्त संचार सहायक एन के गुलाटी, वाहन चालक राजेन्द्र सिंह बुंदेला व सेवानिवृत्त सहायक हरेन्द्र सिंह एवं वाहन चालक संतोष बाथम के परिजन मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments