पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान के प्रयास तेज ...
ट्रिपल आईटीएम कॉलेज प्रोफेसर की कार पर फायरिंग कर किया पथराव !
ग्वालियर। ग्वालियर में लंच पर घर जा रहे ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के प्रोफेसर की कार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग की वजह कार और बाइक की टक्कर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
दरअसल संतोष सिंह ट्रिपल आईटीएम कॉलेज में प्रोफेसर हैं। लंच के लिए कार में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी हजीरा थाना अंतर्गत एमएस रोड पर संतोष की कार में एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। संतोष ने टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ में आए युवक ने मोबाइल से कॉल करके अपने साथी को कथित तौर पर महाराजपुरा से बुला लिया। स्पलेंडर सवार युवक के साथी ने मौके पर पहुंचकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से पथराव और फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो गोली कार के शीशे को तोड़ते हुए आरपार हो गई, जबकि दो फायर हवा और जमीन पर किए। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर दहशत फैल गई और दोनों बाइक सवार आरोपी मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना संतोष ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मय बल के मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। तफ्तीश के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पथराव करने और फायरिंग करने के फुटेज मिले हैं। वहीं पुलिस ने संतोष सिंह की शिकायत पर बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही बाइक के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान किए जाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
0 Comments