अस्पताल का पंजीयन निरस्ती हेतु नियमानुसार एक माह का दिया नोटिस...
सीएमएचओ ने कालरा हॉस्पिटल का एम.ओ.यू.निरस्ती का दिया नोटिस !
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष (डॉ रोहित कालरा) संयुक्त समाज सेवी संस्था (कालरा हॉस्पिटल) यूनिवर्सिटी रोड ग्वालियर के द्वारा किये मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान मरीजो की आँख खराब होने संबंधी शिकायत 19.12.2024 को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में दिनांक 09.12.2024 को छः बुजुर्गों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंखें खराब होने का समाचार प्रकाशित किया गया ।
उक्त अस्पताल संचालक द्वारा बिना परमिशन के कैंप लगाकर भिण्ड जिले से मरीजों को कालरा हॉस्पिटल ग्वालियर में मोतिया बिन्द का ऑपरेशन किया गया जिसमें ऑपरेशन उपरांत मरीजो की आंखों की रोशनी चली गई इस तरह की खबर प्रकाशित हुई।
सीएमएचओ ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डॉ. गजराज सिहं गुर्जर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. राजेन्द्र कछावा(नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉ.रश्मि कजूर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) से उक्त संस्था (अस्पताल ) की जांच कराई गई, उक्त जांच के बाद कई कमियां एवं लापरवाही सामने आई जिस पर संयुक्त समाज सेवी संस्था (कालरा हॉस्पिटल) का सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने एम.ओ.यू.निरस्ती कर दिया गया है।
साथ ही बरती गई लापरवाही पर संयुक्त समाज सेवी संस्था (कालरा हॉस्पिटल) को अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने का नियमानुसार एक मास का नोटिस जारी किया गया है। जबाब सन्तोष जनक न मिलने पर अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
0 Comments