चार एसपी को डीआईजी और चार डीआईजी को बनाया आईजी...
सरकार ने आईएएस एवं आईपीएस अफसरों को नए साल पर किया प्रमोट !
भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को गृह विभाग ने कई आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। एक जनवरी 2025 से प्रभावी होने वाली लिस्ट के चलते अब सीएम सचिवालय में तीन सचिव हो गए हैं। भरत यादव पहले से सीएमओ में सचिव हैं। सूची में अविनाश लवानिया और इलैया राजा टी भी पदोन्नत होकर सचिव बन गए हैं। यह दोनों अभी सीएम सचिवालय में अपर सचिव हैं। इसके अलावा दो आईएएस अफसर नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। 16 अपर सचिव को सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। 29 आईएएस को अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। एक अन्य आदेश में उपसचिव स्तर के 26 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है।
ये बने प्रमुख सचिव
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में सचिव पद पर कार्यरत जिन दो अफसरों को प्रमोट कर प्रमुख सचिव बनाया गया है, उनमें नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि के नाम शामिल हैं। अभी कोठारी को पुराने विभाग पर्यावरण में ही प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं नरहरि भी सचिव पीएचई से प्रमुख सचिव पीएचई बनाए गए हैं।
पदोन्नत आईपीएस अफसर
आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया है। इसमें इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित कई IPS शामिल हैं। संतोष कुमार सिंह को ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) के रूप में पदोन्नत किया गया है। साथ ही चार डीआईजी को प्रमोट कर IG और चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत कर DIG बनाया गया है।
प्रमोट होने वाले इन पुलिस अफसरों को एक जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पर प्रमोट किया है। संतोष सिंह वर्तमान में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी, इंदौर पुलिस कमिश्नर के पद पर ही काम करते रहेंगे।
एक अन्य आदेश में 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को प्रमोशन कर आईजी (IG) बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग में बदलाव नहीं किया गया है यानी पदस्थापना यथावत रहेगी। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। जैन का नाम सीनियरिटी लिस्ट में कुमार सौरभ से ऊपर होगा।
पदोन्नति आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह और सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को प्रमोट कर डीआईजी बनाया गया है। प्रमोशन के बाद इनकी पदस्थापना भी यथावत रखी गई है।
0 Comments