G News 24 : युवा दिवस पर मुख्यमंत्री शाजापुर से प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में डालेंगे धनराशि !

 बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ...

युवा दिवस पर मुख्यमंत्री शाजापुर से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खातों में डालेंगे धनराशि !

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की अनुदान राशि का अंतरण करेंगे। शाजापुर जिले के कालापीपल में इस दिन आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिला सहित प्रदेश भर की लाड़ली बहनाओं के खाते में जनवरी माह की धनराशि पहुँचायेंगे।

ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत राशि अंतरण के लिये बाल भवन में दोपहर 1.30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, लाड़ली बहनें एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments