PCPNDT एक्ट एवं स्वास्थ्य योजनाओं पर लगी प्रदर्शनी...
मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ !
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में हर वर्ष लाखों सैलानी ग्वालियर अंचल सहित पूरे देश से आते हैं,
इसी तारतम्य में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मेले में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं बेटा-बेटी एक समान के संदेश को प्रमुखता से दिखाया गया है वहीं गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मलेरिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड योजना सहित 108 एम्बुलेंस सेवा को भी प्रर्दशनी में प्रमुखता से दिखाया गया है
शुक्रवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग डॉ. नीलम सक्सेना ने किया , इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राम कुमार गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ. दीपाली माथुर , जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 /पीसी एवं पीएनडीटी पीसी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस.खान, श्री मिर्जा रफीक वेग ( डेवलपमेंट पार्टनर एन.आई.), श्रीमती शिखा सहाय आईईसी सलाहकार,श्री पान सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments