G News 24 : अलर्ट ! उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी,जनवरी में जाम न हो जाए शरीर !

 गलन, कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली ठंड !

अलर्ट ! उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी,जनवरी में जाम न हो जाए शरीर !

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.  कश्मीर में रातभर हुई बर्फबारी के बाद रात का तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया. जानें कब तक रहेगी ये हाड़ कंपा देने वाली ठंड.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि आम जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली में सोमवार को ठंड के बीच कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में रात्रिकालीन तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी ठिठुरन रही और दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज !

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों के बाद कोहरा छंट गया, जिससे सुबह दृश्यता में सुधार हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह दृश्यता शून्य हो गई, जिससे यहां उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, मार्ग परिवर्तित करना पड़ा तथा रेलगाड़ियों के चलने में भी देरी हुई. कश्मीर में रात भर हुई बर्फबारी के बाद रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन पारा अब भी हिमांक बिंदु से नीचे है.

 IMD ने आज के लिए घने कोहरे का 'यलो अलर्ट' जारी...

आज के मौसम की तो दिल्ली में IMD ने आज के लिए घने कोहरे का 'यलो अलर्ट' जारी किया है. 7 जनवरी को घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 8, 9 और 10 जनवरी को भी ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद है.

पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं

मंगलवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हिमाचल में सोमवार सुबह लाहुल-स्पीति के सिस्सू, अटल टनल रोहतांग व मनाली के सोलंगनाला, हंसा, केलंग व गोंदला में हिमपात हुआ, जबकि कई जगहों पर फाहे गिरे हैं. कई स्थानों पर तेज आंधी चली और बिजली भी गिरी जिससे प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ गई है और अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है.

इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व राजस्थान एक पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में देखा गया है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. इसके असर से अरब सागर से नमी वाली हवाएं उठ रही हैं. इन हवाओं के चलते आज 6 से 8 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों का मौसम हाल-

जम्मू और कश्मीर (श्रीनगर)

श्रीनगर में भारी ठंड और कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. सुबह और शाम को बर्फीली हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश (शिमला)

शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आई है. ठंड के कारण पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड (देहरादून)

देहरादून में ठंडी हवाओं के साथ हल्की धूप दिखाई दी है. हालांकि, रात के समय तापमान तेजी से गिरने की संभावना है.

लद्दाख (लेह)

लेह में आज धूप खिली रही, लेकिन तापमान में गिरावट जारी है. न्यूनतम तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश (लखनऊ)

लखनऊ में सुबह और रात के समय घने कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का असर जारी है. दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments