अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने ही दुनिया को चौंका दिया है...
डोनाल्ड ट्रंप ने WHO से अमेरिका को कर लिया बाहर !
अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है. इसी के साथ उन्होंने देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल लिया है. शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है. वहीं, संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने बताए कारण
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने COVID-19 महामारी और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संकटों को ठीक से नहीं संभाला है. उन्होंने आगे कहा कि डब्ल्यूएचओ स्वतंत्र रूप से कार्य करने में सफल नहीं हुआ है और वो अमेरिका से अनुचित रूप से भारी भुगतान की मांग कर रहा है,जबकि चीन से बेहद कम राशि की मांग कर रहा है. अमेरिका WHO को फंड देने वाले सबसे प्रमुख देशों में से एक है. अमेरिका के इस संगठन से बाहर निकलने से WHO की फंडिंग में बड़ी कमी आ सकती है.
‘टिकटॉक’ को लेकर भी लिया बड़ा फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफार्म टिकटॉक के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किए. अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित शासकीय आदेश में कहा गया, "मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं." अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को शनिवार को बंद किया गया था.
0 Comments