G News 24 : अनमैरिड कपल OYO जैसे होटल से हो सकते हैं अरेस्ट या नहीं !

 हमारा कानून क्या कहता है...

अनमैरिड कपल OYO जैसे होटल से हो सकते हैं अरेस्ट या नहीं ! 

भारत में अविवाहित जोड़ों के होटल में ठहरने को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है.पिछले दिनों एक ऐसा निर्णय सामने आया जिसके चलते ओयो OYO ने एक जगह अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव किया है जिससे यह बहस फिर शुरू हो गई है कि क्या अविवाहित वयस्कों को होटल में ठहरने का अधिकार है.

भारतीय कानून के अनुसार 18 साल की उम्र के बाद व्यक्ति को वयस्क माना जाता है. वयस्कों को यात्रा करने कहीं भी रहने और होटल में ठहरने का कानूनी अधिकार है. यह अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा संरक्षित है, जिसमें व्यक्ति की निजता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है. अगर कोई अविवाहित जोड़ा होटल में ठहरा है तो केवल इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.

गिरफ्तार करने का कोई कानूनी आधार नहीं

अगर पुलिस किसी होटल में छापा मारती है और वहां वयस्क जोड़ों को पाती है, तो बिना किसी आपराधिक गतिविधि के आरोप के उन्हें गिरफ्तार करने का कोई कानूनी आधार नहीं है. एक ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि अगर लड़की और लड़का आपसी सहमति से साथ हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. हालांकि अगर लड़की गंभीर आरोप लगाती है या अपना बयान बदलती है तो स्थिति बदल सकती है और मामला अदालत में जा सकता है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments