MPPSC में पद बढ़ाने को लेकर ....
भोपाल में NSUI का अर्धनग्न प्रदर्शन,बोले-सरकार ने छात्रों से की वादाखिलाफी !
भोपाल। राजधानी भोपाल में एनएसयूआई कार्यकर्ता में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। दरअसल गत सप्ताह इंदौर में एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा लम्बे समय से एमपीपीएससी में पदों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी जिसके चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलन कर रहे छात्रों को आश्वाशन दिया कि पदों में वृद्धि की जाएगी परंतु हाल ही लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 158 पदों पर भर्ती के आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों में आक्रोश है।
700 पदों की भर्ती नही निकली तो जाएंगे दिल्ली
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एमपीपीएससी के छात्रों के साथ मोहन सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गई है साथ ही साथ प्रदर्शन में शामिल मध्यप्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष को जेल में डाल दिया गया जिनकी ज़मानत 3 दिन बाद हुई है। तोमर ने बताया कि पूरे 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी है और पद सिर्फ 158 जो कि सरासर नाइंसाफी है। यदि सरकार द्वारा 700 पदों की भर्ती नही निकली जाती है तो मध्यप्रदेश एनएसयूआई दिल्ली तक जाएगी और छात्रों की आवाज़ को उठाएगी।
एनएसयूआई ने फूंका भाजपा रमेश बिधूड़ी का पुतला
इधर भोपाल में प्रियंका गांधी के पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा से दिल्ली प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंका। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस की महिला विरोधी मानसिकता को उनके नेताओं द्वारा दर्शाया गया है । रमेश बिधूड़ी के द्वारा माननीय प्रियंका गांधी जी पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। एनएसयूआई ने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा प्रत्याशी का टिकट काटा जाए साथी ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया जाए। तोमर ने बताया यदि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए साथ ही साथ रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बरखास्त करना चाहिए।
0 Comments