ना कोई कोचिंग, ना लाखों का खर्च...
बस रोजाना इतने घंटे पढ़कर बन गई IAS,बस इन किताबों का लिया सहारा !
एक छोटे से गांव से निकलकर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने वाली वंदना मीणा न केवल अपने परिवार के लिए गर्व का कारण बनीं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो बड़े सपने देखते हैं. उनका सफर हर उस छात्र को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, जो कठिन परिस्थितियों में भी हार मानने को तैयार नहीं होता.
अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो और इरादे मजबूत हों, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती. राजस्थान के एक छोटे से गांव टोकसी की वंदना मीणा ने अपनी मेहनत और लगन से इस कहावत को सच कर दिखाया है. दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाली वंदना ने अपने गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है.
वंदना मीणा का जन्म राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के टोकसी गांव में हुआ. उनके पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं और मां संपति देवी एक होममेकर हैं. वंदना का शुरुआती जीवन गांव में बीता, लेकिन बाद में उनके माता-पिता उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली ले आए. बचपन से ही पढ़ाई में तेज वंदना को शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्टता थी.
0 Comments