G News 24 : डिजिटल अरेस्ट BSF के रिटायर्ड अधिकारी को पुलिस की तत्परता से कराया गया मुक्त !

 थाना डबरा की टेकनपुर चौकी पुलिस की कार्यवाही...

डिजिटल अरेस्ट BSF के रिटायर्ड अधिकारी को पुलिस की तत्परता से कराया गया मुक्त !

ग्‍वालियर।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा साइबर क्राइम के प्रकरणों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने तथा उन्हें साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जगरूकता फैलान के लिये पुलिस टीमें बनाई गई। इसी तारतम्य में चौकी टेकनपुर मेें दिनांक 29.01.2025 को बीएसएफ के रिटायर्ड उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह निवासी टेकनपुर मय परिवार के घबराए हुये पहुंचे, और उन्होने बताया कि मुझे सीबीआई अधिकारी फोन कर रहा है और कह रहा है कि मुझे पैसे भेजो सेटलमेंट करने के लिए नहीं तो आपके ऊपर मामला दर्ज हो जाएगा। 

फोन करने वाले का कहना है  कि आप लड़कियों को गंदे मैसेज भेजते हो एवं गंदे वीडियो देखते हो इसलिए आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। पुलिस टीम के द्वारा उनको समझाया और तसल्ली से उनकी बात को सुना गया। पुलिस टीम ने फरियादी सेे डनहे कोल करने वाले सीबीआई अधिकारी (फ्रॉड) व्यक्ति का नम्बर लेकर उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि में काली भवन भोपाल से सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हॅू पुलिस टीम के द्वारा अपना परिचय दिया गया। 

जब उससे पूछा गया कि आप कि आप किस प्रावधान के तहत इन्हे डिजिटल अरेस्ट कर रहे है तो उक्त व्यक्ति द्वारा फोन काट दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा फरियादी सब इंस्पेक्टर को समझाया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नही है और उनका डर खत्म किया गया। थाना डबरा की चौकी टेकनपुर पुलिस टीम की तत्परता व त्वरित कार्यवाही से फरियादी के साथ होने वाली वित्तीय ठगी को होने से रोका गया और फरियादी एवं उनके परिवार सदस्यों द्वारा ग्वालियर पुलिस का हृदय से धन्यवाद दिया। 

ग्वालियर पुलिस द्वारा लागातार साइबर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर उनके साथ होने वाली साइबर ठगी से बचाया जा रहा है। इस प्रकार के कॉल आप लोगों के पास भी आ सकते हैं तो कृपया सजग रहें और पुलिस से संपर्क करें किसी के बहकावे में ना आए नहीं तो आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments