G News 24 : नए साल पर 809 करोड़ से ज्यादा होगी दुनिया की आबादी !

 2025 में हर सेकंड पैदा होंगे 4.2 बच्चे...

नए साल पर 809 करोड़ से ज्यादा होगी दुनिया की आबादी !

 नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को दुनिया की आबादी 8.09 अरब तक पहुंचने का अनुमान है. 2024 में, भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा, जिसकी अनुमानित जनसंख्या 141 करोड़ थी. अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुमान के अनुसार, 2024 में दुनिया की जनसंख्या में 7.1 करोड़ से अधिक लोगों की वृद्धि की हुई है. ब्यूरो ने कहा, '1 जनवरी 2025 को अनुमानित विश्व जनसंख्या 8,092,034,511 है, जो नए साल 2024 से 71,178,087 (0.89 प्रतिशत) अधिक है.'जनवरी 2025 के महीने में दुनिया भर में हर सेकंड लगभग 4.2 जन्म और 2 मौतें होने की उम्मीद है. इस साल 0.9 प्रतिशत की उछाल 2023 की तुलना में थोड़ी कम थी, जब दुनिया भर में कुल मानव आबादी 7.5 करोड़ बढ़ गई थी.

2025 में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश

जुलाई 2024 तक, भारत विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश था, जिसकी अनुमानित पॉपुलेशन 1,409,128,296 लोग (लगभग 141 करोड़) है. भारत के बाद दूसरा स्थान चीन का है, जिसकी पॉपुलेशन 1,407,929,929 लोग (लगभग 140.8 करोड़) है. इसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स का स्थान आता है, जिसकी अनुमानित पॉपुलेशन न्यू ईयर के दिन 341,145,670 हो सकती है. साल के दौरान, अमेरिका की पॉपुलेशन में 2,640,171 लोगों (0.78%) की सालाना वृद्धि हुई है.

2025 के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की एक जैसी भविष्यवाणी

यूएस सेंसस ब्यूरो पॉपुलेशन क्लॉक के लिए शॉर्ट-टर्म एस्टीमेट्स को अपडेट करने के लिए हर साल के अंत में रिवाइज़्ड पॉपुलेशन एस्टीमेट्स का इस्तेमाल करता है. ब्यूरो के अनुसार, हर कैलेंडर मंथ में डेली पॉपुलेशन चेंज को स्थिर माना जाता है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments