फूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण...
गरीबों के हक में डाका डालने वाले 7 सेल्समैनों पर FIR
कटनी । मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में गरीबों के हक में डाका डालने वाले 7 सेल्समैनों के खिलाफ फूड इंस्पेक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। गरीबों को मिलने वाले राशन में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा था। जब बारीकी से जांच की तो सारा खेल सामने आया।
दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामों में गरीबों को मिलने वाले राशन में सेल्समैनों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करने के शिकायत मिल रही थी। जिसपर अधिकारियों की जांच में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। फूड इंस्पेक्टर बृजेश जाटव के प्रतिवेदन के आधार पर ढीमरखेड़ा थाने में चार और उमरिया पान थाना में तीन सेल्समैनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, ग्राम गोपालपुर के सेल्समैन राकेश पाठक (45 लाख ग्राम अंतर्वेद) सेल्समैन दामोदर लोधी (45 लाख ग्राम खमरिया बागरी) और ग्राम दसरमन के सेल्समैन लल्लू राम तिवारी 41 लाख रुपए की कीमत के अनाज की हेरा फेरी में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो अन्य भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि, तहसील क्षेत्र के उमरिया पान थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा कछार गांव में सेल्समैन राजेश दाहिया 21 लाख ग्राम परसेल, सेल्समैन आजम खान 15 लाख और ग्राम खांमहा के सेल्समैन जितेंद्र लोधी 22 लाख के खिलाफ फूड इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाई। लगातार हो रही कार्रवाई से एक और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार सेल्समैन अकेले नहीं कर सकता। गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न में अधिकारियों का ऊपर से नीचे तक संरक्षण रहा होगा। जिसकी जांच करवा कर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
0 Comments