G News 24 : सफारी में सवार होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने आये 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा !

  करहिया थाना पुलिस ने ईटमा तिराहे से गत देर रात करीब तीन बजे...

सफारी में सवार होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने आये 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा ! 

ग्वालियर। डकैती की योजना बना रहे छह डकैतों को करहिया थाना पुलिस ने ईटमा तिराहे से गत देर रात करीब तीन बजे पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश पेट्रोल पंप लूटने आए थे और उनसे पुलिस ने एक सफारी कार, साठ हजार रुपए, दो कट्टे, एक तलवार, चाकू और कुल्हाड़ी पकड़ी है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। एएसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ संदेही बदमाश एक सफारी कार से आए है और उनके पास हथियार भी है। 

इसका पता चलते ही एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच व थाना प्रभारी करहिया देवेन्द्र लोधी, थाना प्रभारी बैलगढ़ा अजय सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी चीनौर शैलेन्द्र सिंह को संदेहियों की तलाश के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस टीम ने संदेहियों की तलाश में सर्चिग की तो इटमा तिराहे पास संदेही कार नजर आई। जिसे पुलिस ने घेरा तो उसमें सवार युवक भागने लगे। युवकों को भागते देखकर पुलिस ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश इससे पहले भी पकड़े गए है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं की जानकारी में जुट गई है।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिए आए थे। वह डकैती डालने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। पुलिस ने युवकों को पकडऩे के बाद कार की तलाशी ली तो उसमें साठ हजार रुपए के साथ ही दो कट्टे, एक तलवार, चाकू व कुल्हाड़ी बरामद की है।

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सदाम खान पुत्र जाकिर हुसैन ऊर्फ सरदार रिठौरा मुरैना, तासीर खान पुत्र जाकिर खान उर्फ सरदार, रिठौरा मुरैना, कासिम खान पुत्र मुन्ना खान निवासी रिठौरा मुरैना, मोनू पुत्र नफीस खान निवासी मुरैना, जावेद ऊर्फ छोटू खान पुत्र मजीद खान निवासी गुढा गुढ़ी का नाका और रशीद खान पुत्र कमलू खान निवासी एटा बताए है।

इस बारे में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप पर डकैती डालने आए छह बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से एक सफारी कार, साठ हजार रुपए और हथियार बरामद हुए है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments