G News 24 : ईसाई धर्म अपनाने के पर 6 लाख रुपए नकद और नौकरी देने का लालच देने वालों को पुलिस ने दबोचा !

 इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया...

 ईसाई धर्म अपनाने के पर 6 लाख रुपए नकद और नौकरी देने का लालच देने वालों को पुलिस ने दबोचा !

इंदौर। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने रात के समय एक दंपति को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला मजदूर परिवार की महिला गौरीबाई की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि दंपति उसे और उसके परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपए और नौकरी का लालच दे रहे थे। हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत को स्कीम नंबर 136 में धर्मांतरण गतिविधि की सूचना मिली थी। वहां पहुंचने पर उन्होंने मजदूर परिवार से बात की और जॉनी नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी शैली को पकड़ लिया। मानसिंह राजावत ने बताया कि दंपति को पुलिस को सौंप दिया है। 

केरल के रहने वाले हैं आरोपी दंपति

जॉनी और शैली ने पूछताछ के दौरान खुद को केरल का निवासी बताया और यह स्वीकार किया कि वे धर्मांतरण का काम करते हैं। हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार ने बताया कि दंपति ने मजदूर परिवार को 6 लाख रुपए और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया था।

अलीराजपुर की गौरीबाई पर बना रहे थे दबाव

गौरीबाई, जो मूल रूप से जोबट, अलीराजपुर की निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में काम की तलाश में आई थी। जॉनी और शैली स्कीम नंबर 136 में किराये के मकान में रहते थे और एक साल पहले उनसे संपर्क किया था। दोनों ने धर्म ग्रंथों और धार्मिक पुस्तकों के माध्यम से बातचीत शुरू की और ईसाई धर्म अपनाने पर आर्थिक स्थिति सुधारने और अच्छी नौकरी का वादा किया। सोमवार शाम को जॉनी और शैली उनके घर आए और प्रवचन देने के साथ उनके बेटे और बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने लगे। उन्होंने धार्मिक पुस्तकों और मंत्रों का जाप करवाया। जब इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई, तो उन्होंने दंपति को रोका और हिंदू जागरण मंच को सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जॉनी पुत्र जॉर्ज और उसकी पत्नी शैली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments