G News 24 : मेले से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 मिलेगी प्रतिशत की छूट !

 टैक्स छूट की घोषणा से मेला व्यापारियों के चेहरे खिले ...

मेले से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 मिलेगी प्रतिशत की छूट !

ग्वालियर । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में पारित होने पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 

ज्ञातव्य है कि ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, संयोजक उमेश उप्पल, पं. विजय कब्जू, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया को पत्र लिखकर ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश अतिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया था ताकि मेला की तैयारियां परवान चढ़ सकें और वाहन डीलर्स निश्चिंत होकर मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने शोरूम सजा सकें व मेला का शीघ्र ही विधिवत शुभारंभ हो सके। 

मेला में आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश जारी होने पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प जताया है कि ग्वालियर मेला 2025 के सुचारू व निर्विधन आयोजन में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ प्राण प्रण भाव से हरसंभव सहभागी व सहयोगी बनने के लिए तत्पर है।

सीएम डॉ. यादव एवं श्रीमंत सिंधिया के साथ ही चेतन कश्यप एमएसएमई मंत्री एवं पदेन अध्यक्ष मेला प्राधिकरण, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं संभागायुक्त मनोज खत्री का आभार प्रकट करने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेंद्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, संयोजक उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी संयुक्त अध्यक्ष, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments