G News 24 : वारदात के 50 घंटे से ज्यादा बीत चुके लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है !

 सैफ अली खान पर हुए हमले मामले की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं ...

वारदात के 50 घंटे से ज्यादा बीत चुके लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है !

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के सवेरे उनके घर में हुए चाकू के हमले मामले ने पूरे देश को हैरान किया हुआ है. वहीं मुंबई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और अपराधी का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. हालांकि घटना को 50 घंटों से ज्यादा हो गए हैं और मुंबई पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

 इस बीच लीलावती अस्पताल में सैफ और करीना कपूर का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. इन सबके बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये गुत्थी कब सुलझेगी और कब आरोपी की गिरफ्तारी होगी. चलिए जानते हैं पिछले 24 घंटे में क्या-क्या हुआ है?

अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को उनके बांद्रा स्थित आवास पर हमला करने वाले घुसपैठिये की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, मुंबई पुलिस अब तक 40 से 50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी की तलाश में खाक छान रही हैं लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.

वहीं बीते दिन  पुलिस ने पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया था. बाद में पुलिस अधिकारियों ने क्लियर किया की संदिग्ध सैफ पर हमला करने वाला आरोपी नही हैं.

इस बीच, अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा है कि सैफ की हालत में सुधार हो रहा है और वह नॉर्मल डाइट ले रहे हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकले चाकू के टुकड़े की तस्वीर भी सामने आ गई है. डॉक्टरों ने बताया कि अगर चाकू  2 एमएम और अंदर घुस जाता तो एक्टर के लिए सीरियल हो सकता था. हालांकि सैफ अब बेहतर हैं और उन्हें सात दिन के रेस्ट की सलाह दी गई है.

जिस ऑटो से सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था उस ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह ने भी अपना बयान दर्ज कराया है. ऑटो ड्राइवर ने बताया की जिस खून से लथपथ शख्स को लेकर वे अस्पताल पहुंचे थे उन्हें नहीं पता था कि वे सैफ हैं. अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने गार्ड से स्ट्रेचर लाने के लिए कहा था और ये भी कहा था कि वे सैफ अली खान हैं.

सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. अब एक और तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में उसका हुलिया बदला हुआ नजर आया है. आरोपी अब स्काई ब्लू कलर की शर्ट पहने और एक काले रंग का बैग लटाए हुए दिखा है..

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ सैफ के डुप्लेक्ट अपार्टमेंट में क्राइम सीन भी देखा और सुबूत इककट्टाठा किए.पुलिस केस को लेकर मुखबिरों से भी मदद ले रही है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि केस को लेकर कई सबूत मिल हैं और जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा.

क्या है मामला

बता दें कि घटना गुरुवार तड़के हुई जब एक घुसपैठिया 12वीं मंजिल पर सैफ अली खान के घर में घुस गया और खुली खिड़की के जरिये एक्टर के छोटे बेटे जेह के कमरे में पहुंच गया. इस दौरान शख्स के साथ सैफ की झड़प हो गई, और घुसपैठिये ने उन पर छह बार चाकू से वार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पीठ से चाकू का 2.5 इंच का हिस्सा निकाला गया.

Reactions

Post a Comment

0 Comments