G News 24 : कई बार बार टूटा और कितनी बार बना काबा ! अंदर हैं सिर्फ 3 पिलर !

  सारी दुनिया के मुस्लिम इसी तरफ मुंह करके नमाज अदा करते हैं...

कई बार बार टूटा और कितनी बार बना काबा ! अंदर हैं सिर्फ 3 पिलर !

सारी दुनिया के मुसलमान सऊदी अरब के शहर मक्का में मौजूद 'काबा' की तरफ मुंह करके नमाज़ अदा करते हैं. मुसलमानों के लिए यह सबसे मुकद्दस और पवित्र जगह है. आज हम आपको इस्लामिक आस्था के सबसे बड़े केंद्र के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. 

 सऊदी अरब के शहर मक्का में मौजूद काबा इस्लामिक आस्था के मुताबिक सबसे पवित्र जगह है. सारी दुनिया के मुस्लिम इसी तरफ मुंह करके नमाज अदा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस काबा को अभी आप देख रहे हैं वो हमेशा से ऐसा ही नहीं था, बल्कि ये कई बार टूटा और कई बार बना है.

हालांकि एक लंबे अरसे से काबा सुरक्षित है और सारी दुनिया के मुसलमानों की आस्था का सबसे बड़े प्रतीक बना हुआ है.हजरत इब्राहिम के ज़रिए बनाया गया काबा आयताकार था जिसमें छत भी नहीं थी और दोनों तरफ खुले दरवाजे खुलते थे.

बताया जाता है कि इसके निर्माण में पांच पहाड़ों के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. कहा जाता है कि इसकी नींव में आज भी वही पत्थर हैं जो हजरत इब्राहिम ने रखे थे. 

मौजूदा काबा के अंदर तीन पिलर हैं. इसके अलावा छत में एक शीशा भी लगा हुआ है जिसके ज़रिए रोशनी अंदर जाती है. काबे के दरवाजे की ऊंचाई भी किसी खास वजह से थोड़ी ऊंची है. 






Reactions

Post a Comment

0 Comments