G News 24 : खैबर पख्तूनख्वा और वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमलों में 3 की मौत,11 घायल !

 नए साल के पहले दिन दहला पकिस्तान...

खैबर पख्तूनख्वा और वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमलों में 3 की मौत,11 घायल !

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में बुधवार को अलग-अलग तीन आतंकी घटनाओं में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रात एक बजे खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके की एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल और एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के आजम वारसाक क्षेत्र में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल में रखे बम के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बन्नू जिले के मामाखेल क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई, जहां सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट हो जाने से पुलिस के कम से कम पांच कर्मी घायल हो गए।

इससे पहले सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 2024 में 270 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें इनाम वाले बड़े आतंकवादी भी शामिल थे। प्रांतीय सूचना निदेशालय द्वारा जारी पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस ने अभियान के दौरान 802 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ड्यूटी के दौरान 149 पुलिस अधिकारी मारे गए और 232 घायल हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments