मेले की गरिमा और विस्तार पर ध्यान नहीं दिया जाना चिंता की बात है...
मेला का औपचारिक उदघाटन कब ! 25 दिसंबर से हो चुका है शुरू !
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले को शुरू हुये 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी अब तक मेला का औपचारिक उदघाटन नहीं कर सके है और ना ही उदघाटन तिथि को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने आई है, ना ही अतिथि कौन होगा इसको लेकर कोई जानकारी प्राधिकरण दे पा रहा है। मेला भी अब तक पूरी तरह से नहीं लग सका है। शोरूम बनने का काम चल रहा है।
आटोमोबाइल सेक्टर की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि आटोमोबाइल व्यापारियों को आरटीओ छूट का इंतजार है। सरकार इस पर भी कोई अपडेट नहीं दे सकी है। कुल मिलाकर मेला अब सिकुड़ने लगेगा है। नया ईवेंट कोई आता नहीं है और ना ही कोई मेला में व्यापारियों की समिट या शो होता है। जिससे मेला के विस्तार को लेकर चर्चा हो सकें और मेला में व्यापार बढ़े।
हालांकि बात अभी उदघाटन की है, लेकिन मेला भी अपनी उपेक्षा को लेकर आंसू बहा रहा है। सिंधिया परिवार ने जिस मेला की नींव रखी और जिन स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर मेला है उसकी गरिमा बनाये रखने की चिंता रखना आवश्यक है। स्व. माधवराव सिंधिया के सुपुत्र ज्योतिरादित्य वर्तमान मोदी सरकार में मंत्री है और राज्य सरकार में उनके कई समर्थक मंत्री भी है। परंतु मेला की गरिमा और विस्तार पर ध्यान नहीं दिया जाना चिंता की बात है।
0 Comments