G News 24 : लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति 2025 की शुभकामनाएँ

लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति 2025 की शुभकामनाएँ

सूर्य के उत्तरायण होने एवं फसलों के पकने के साथ साथ शीतकालीन संक्रांति के अंत का प्रतीक है लोहड़ी । इसमें पवित्र अलाव जलाना शामिल है, जो प्रजनन और सौभाग्य का प्रतीक है, खासकर नई दुल्हनों और नवजात बच्चों के लिए। लोहड़ी या लाल लोई के रूप में भी जाना जाता है, यह मकर संक्रांति त्योहार से एक रात पहले होता है। लोहड़ी हिंदू छुट्टी मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 और 14 जनवरी को मनाई जाती है।

इस साल लोहड़ी 13 जनवरी, 2025, सोमवार को मनाई जा रही है त्योहार को अपने करीबी लोगों के साथ ख़ुशी एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाएँ। ... आप सभी को तिल -गुड़ मूंगफलियों और मक्के की फुल्लियों के साथ लोहड़ी  की ढेर सारी बधाइयां 

Reactions

Post a Comment

0 Comments