पुलिस टीम 125 के जवानों ने सीसीटीवी कंन्ट्रोल रूम के फुटेज की सहायता से...
मेला के झूला सेक्टर में चोरी हुए आईफोन-13 पुलिस ने 6 घंटे में ढूढ निकला मोबाइल !
ग्वालियर. व्यापार मेला में चोरी आईफोन-13 को पुलिस टीम 125 के जवानों ने महज 6 घंटे में ढूंढ निकाला। शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मेले के सीसीटीवी कंन्ट्रोल रूम के फुटेज चैक किये तो एक संदेही नजर आने पर यह फुटेज 125 पुलिस जवानों के वॉट्सएप ग्रुप पर शेयर किया गया। जवान संदेही की तलाश में जुटे और रात को लगभग 11 बजे उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने ऑटो मोबाइल सेक्टर के बाहर फुटपाथ पर अपने बिस्तर के बीच से चोरी का मोबाइल निकाल कर दिया। मोबाइल चोरी करने वाला सुलोचन का नशा करने का आदी है। वह भरतपुर राजस्थान का निवासी है। मेले के बाहर फुटपाथ पर रहता है। अब पुलिस फुटपाथ पर रहने वालों को खदेड़ने की कार्यवाही करेगी।
शुक्रवार को ग्वालियर निवासी राजेश्वरी उपाध्याय अपने परिवार के साथ मेला घूमने आई थीं। शाम 5 जब वह मेले की छत्री नंबर-15 के पास घूम रही थीं। तभी किसी ने उनकी जेब से IPHONE-13 प्रो मैक्स मोबाइल चोरी कर लिया। 15 मिनट बाद उन्हें इस घटना का पता लगा। वह तत्काल मेले में बने CCTV कंट्रोल रूम पहुंची। यहां प्रभारी टीआई मनीष चौहान को पूरी घटना बताई। राजेश्वरी ने यह भी बताया कि उनका मोबाइल गिरा नहीं है, बल्कि किसी ने निकाला है। कंट्रोल रूम इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल CCTV कैमरे खंगालना शुरू किए। 30 मिनट पहले के छत्री नंबर 15 के कैमरे खंगाले तो वहां फरियादी के आसपास एक युवक नजर आया। यह नशेडी लग रहा था और इसे ही संदेही मानकर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते ही तलाश में जुटे 125 जवान
संदेही के फुटेज हाथ आते ही इसकी जानकारी सूबेदार आयुष मिश्रा को दी गयी तो उन्होंने इस मेले में ड्यूटी कर रहे 125 जवानों के व्हाट्स एपप र शेयर कर दिया । रात लगभग 11 बजे झूला सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात एएसआई अरूण भदौरिया, हवलदार प्रदीप भार्गव की टीम ने संदेही को पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी से मना कर दिया। पुलिस ने उसे फुटेज होने की बात कही तो वह टूट गया। उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर लिया आरोपी की पहचान सत्यनारायण निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
फुटपाथ पर बिस्तर में छुपा दिया था मोबाइल
पुलिस सत्य नारायण काे लेकर उसके ठिकाने पर पहुंची। वह मेले में ऑटो मोबाइल सेक्टर के बाहर फुटपाथ पर टपरी बनाकर रह रहा था। यहां उसके बिस्तर थे। बिस्तर के नीचे से उसने IPHONE-13 निकालकर दिया। आरोपी सुलोचन सूंघकर नशा करता है।
0 Comments