नशा मुक्त ग्वालियर का सन्देश देने के लिए...
नशामुक्त ग्वालियर अभियान के लिए 12 जनवरी को दौड़ेंगे ग्वालियरवासी !
ग्वालियर। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में नशामुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित मैराथन में अधिक से अधिक भागीदारी हो नशामुक्त ग्वालियर का सन्देश देने के लिए यह मैराथन आयोजित की जा रही है। यह बात जनसंगठनों के प्रमुखों ने आज जे.सी.मिल्स स्कूल खेल मैदान पर आयोजित टोली बैठक में कही। मैराथन की तैयारियों को इस बैठक में अन्तिम रूप दिया गया। आज दोपहर तक यह खेल मैदान मैराथन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अरबिन्द सक्सैना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधीश श्रीमती रूचिका चौहान हैं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमेटी विश्वविद्यालय के कुलगुरू राजेश तोमर एवं प्रसिद्ध नेत्ररोग चिकित्सक डॉ. प्रियंवदा भसीन हैं।
टोली बैठक में प्रमुखा ने बताया कि ग्वालियर का युवा व्यसन मुक्त हो यही हम सबकी चिंता है। पिछले एक माह से ग्वालियर के सजग युवा सक्रिय रूप से नशामुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित इस मैराथन के लिए कार्य कर रहे हैं। इस नशामुक्त ग्वालियर अभियान की शुरूआत स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर हो रही है। इसलिए आप लोगों के माध्यम जन-जन तक यह सन्देश पहुँचे कि अधिक से अधिक ग्वालियरवासी इस मैराथन में भाग लें। मैराथन प्रातः 08:30 बजे जे.सी.मिल्स स्कूल खेल मैदान से प्रारम्भ होकर हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग चौराहा होते हुए बीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समाप्त होगी। यह नशामुक्त ग्वालियर अभियान केवल 12 जनवरी तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि नशामुक्त ग्वालियर अभियान के लिये हम जनसंगठनों के सक्रिय साथी इस उद्देश्य के लिए लगातार जन जागरण करते रहेंगे। मैराथन प्रारम्भ स्थल पर भी पंजीयन की व्यवस्था है। मैराथन मार्ग पर आप विभिन्न संगठनों द्वारा नशामुक्त अभियान के लिए बैनर भी लगाए गए। मैराथन का जगह-जगह समाजसेवी संगठनों, व्यापरिक संगठनों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागात किया जाएगा। इस मैराथन में क्रमशः सबसे आगे चिकित्सकों का दल एम्बूलेंस में, उसके बाद स्वामी विवेकानन्द का चित्र लगा वाहन, दिव्यांग बन्धु, मातृशक्ति, धावक उसके बाद आमजन चलेंगे।
मंत्री नारायण सिंह ने जनता से मैराथन में भाग लेने की अपील की
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। यह मैराथन (ग्वालियर नशा मुक्त हो) यह सन्देश देने के लिए मैं सभी ग्वालियर वासियों से अपील करता हूँ कि वह इस मैराथन में आवश्यक रूप से भाग लें।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने युवाओं से नशे का त्याग करने की अपील की
प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नशामुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित मैराथन में ग्वालियर की जनता से भाग लेने की अपील की साथ ही उन्होंने युवाओं से जो किसी भी तरह का नशा करते हैं उनसे नशे का त्याग करने की अपील की।
पूर्व सांसद शेजवलकर ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को दी बधाई
पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी आमजन खासकर युवाओं से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन युवा दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर को नशामुक्त बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। मैं उन सभी जनसंगठनों के आयोजक जो यह आयोजन कर रहे हैं उन सभी को इस अच्छे आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।
डॉ. थॉमस ने भी युवाओं से मैराथन में भाग लेने की अपील की
जयवो नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. थॉमस ने भी युवाओं से मैराथन में भाग लेने की अपील की। उन्होंने यह कहा कि यह मैराथन ग्वालियर वासियों में नशामुक्त ग्वालियर हो, यह सन्देश देने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने युवाओं और आमजनों से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है।
0 Comments