G News 24 : 10 हजार करोड़ का महल, जलकर हुआ ख़ाक !

 1 महीने का किराया पौने 4 करोड़ रुपए ...

10 हजार करोड़ का महल, जलकर हुआ ख़ाक ! 

अमेरिका का लॉस एंजेंलिस भीषण आग की तबाही झेल रहा है. बेहद खूबसूरत शहर कुछ ही घंटों में मलबे में बदल गया. कैलिफोर्निया के जंगलों की आग की खौफनाक लपटों ने इस शहर को भट्टी के अंगारों की तरह सुलगा दिया और फिर राख के ढेर में तब्‍दील कर दिया. अमीरों के शहर लॉस एंजेलिस के रईसों तक को अपने घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी. अरबों डॉलर की संपत्ति खाक हो गई. अब खबर आई है कि लॉस एंजेलिस का सबसे महंगा घर भी आग में पूरी तरह तबाह हो गया है.

लॉस एंजेलिस के सबसे पॉश इलाके प्रशांत पलिसेड्स में स्थित एक शानदार महलनुमा घर भी आग में तबाह कर दिया है. डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी कि 10 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा थी. यह घर लुमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल का था.

1 महीने का किराया ही पौने 4 करोड़

18 बेडरूम वाले इस आलीशान घर का एक महीने का किराया पौने 4 करोड़ रुपए था. जिसे अब आग ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. यह घर मशहूर टीवी शो 'Succession' में नजर आया था, जिसमें रॉय परिवार रहता था.

एक से बढ़कर एक अल्‍ट्रा लग्‍जरी फैसिलिटी

लॉस एंजेलिस के इस सबसे महंगे घर में तमाम लग्‍जरी फैसिलिटीज थीं. इसमें खास तौर से डिजाइन किया गया शेफ किचन, 20-सीटर थिएटर, टेम्परेचर-कंट्रोल बार और खुले आसमान में सितारों को देखने के लिए रिट्रैक्टेबल (खुलने वाली) छत शामिल थे. इसके अलावा रेटिनल स्कैनर, 2 पैनिक रूम, रूफटॉप डेक, स्पा और कार गैलरी, बॉलरूम आदि भी थे. जो अब जलकर खाक हो गए हैं.

बता दें कि कैलिफोर्निया के जंगलों की आग तेज हवा के चलते लॉस एंजेलिस शहर तक पहुंच गई और मशहूर हॉलीवुड हिल समेत शहर का बड़ा हिस्‍सा आग में जलकर खाक हो गया. कुछ ही घंटों में शहर धधकने लगा और सब कुछ तबाह हो गया. इस आग ने 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. वहीं अनुमानित तौर 50 अरब डॉलर से ज्‍यादा का नुकसान हुआ.

Reactions

Post a Comment

0 Comments