G.NEWS 24 : मंगलधाम वृद्धाश्रम में हुआ विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन

भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 सहित...

मंगलधाम वृद्धाश्रम में हुआ विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन

ग्वालियर। मंगलधाम वृद्धाश्रम ठाठीपुर में शुक्रवार को विधिक साक्षारता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 सहित दैनिक उपयोगी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। 

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीसी गुप्ता के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में  नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं योजना के तहत यह शिविर लगाया गया। 

शिविर में चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविंद सिंह चौहान एवं अस्टिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सन्नी पुरोहित ने भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम सहित वरिष्ठ नागरिकों के हितों से संबंधित कानूनों प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर बीआर सोलंकी प्रबंधक मंगलधाम सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments