संतों के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वत किया...
तीर्थ के रूप में स्थापित होगी आदर्श गौशाला : सिंधिया
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाल टिपारा मुरार स्थित आदर्श गौशाला को देश की बेहतरीन गौशाला बताते हुए कहा है कि यह एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित होगी। केंद्रीय मंत्री ने यह बात गौशाला को तीर्थ के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से दिल्ली में उनसे मिलने पहुंचे संत आत्मानंद महाराज, अच्युतानंद महाराज और ऋषभ देवानंद महाराज के साथ चर्चा के दौरान कही। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संतों के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वत किया कि गौशाला के विकास और गौ सेवा के लिए जो भी आवश्यक कार्य होगा, उसे प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से पूरा किया जाएगा। क्योंकि ग्वालियर की आदर्श गौशाला का नाम विश्व स्तर पर पहुंचाना और अन्य गौशालाओं को इसी तर्ज पर विकसित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में ग्वालियर की आदर्श गौशाला और मध्य प्रदेश में गौ सेवा को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु पर्यटन, जैविक ऊर्जा, और जैविक उर्वरक उत्पादन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही, ’देशज दर्शन’ कार्यक्रम के तहत त्रिपुरा से समन्वय स्थापित करने और राष्ट्रीय स्तर पर गौशालाओं को प्रेरणास्रोत बनाने की योजनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
सिंधिया ने गौ सेवा और संरक्षण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और इसे अपना कर्तव्य एवं सौभाग्य बताया। श्रीकृष्णायन संतों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को गौशाला में गौमाता की सेवा के लिए उनके द्वारा दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए साधुवाद प्रकट किया साथ ही संतों ने सिंधिया को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित श्रीकृष्णायन पत्रिका भेंट कर शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
0 Comments