G.NEWS 24 : प्रेस क्लब में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान...

प्रेस क्लब में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

ग्वालियर। ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को फूलबाग स्थित प्रेस क्लब परिसर में  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। यह निर्णय आज मंगलवार को आयोजित  ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में पत्रकारों से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की  गयी बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने श्रद्धा निधि, अधिमान्यता से जुड़े नियमो का  सरलीकरण  किए जाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया कि इसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार करके  दोनों ही विषयों को लेकर पत्रकार मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेगें।

बैठक में ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कि प्रतिमा प्रेस क्लब में स्थापित करने, उनका जन्मदिन 25 दिसंबर  हर्षोल्लास  से मनाये जाने और इस अवसर पर दो वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किए जाने का भी निर्णय लिया गया पत्रकारों ने इसके लिए आयोजन समिति का गठन किए जाने का भी निर्णय लिया।  बैठक में तय किया गया कि आयोजन समिति के सदस्य यथाशीघ्र इस भव्य और  गरिमामय  आयोजन कि रूपरेखा तैयार करेंगे। इस आयोजन के पूर्व साधारण सभा कि बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में पत्रकारों ने वर्ष 2025 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेंडर तैयार करने पर भी चर्चा  के साथ ही वर्ष 2024 में आयोजित किए गए कार्यक्रमों कि समीक्षा भी की गयी। इस अवसर पर।  बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष  राजेश शर्मा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा  जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रवीण दुबे फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट , राकेश अचल,  बच्चन बिहारी , सुरेश डंडोतिया , जोगेंद्र सेन, हरीश चंद्रा,  ब्रजराज तोमर,आनंद त्रिवेदी, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, रघुवीर कुशवाह, मुकेश बाथम,  रवि यादव, विक्रम प्रजापति, उपेन्द्र तोमर, बिष्णु अग्रवाल, प्रमोद शिंदे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments