G.NEWS 24 : छात्रों ने किया बिहार बंद का ऐलान, प्रदर्शन लगातार जारी !

BPSC परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ...

छात्रों ने किया बिहार बंद का ऐलान, प्रदर्शन लगातार जारी !

बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में हुई बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितता के आरोप को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया है। रविवार को छात्रों पर बल प्रयोग और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। इस बीच सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है जिसका असर दिखना शुरू भी हो गया है।

पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछारें की और हल्का बल भी प्रयोग किया गया था। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बिहार के दरभंगा जिले में प्रदर्शनकारियों द्वारा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर रोक दिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments