G.NEWS 24 : अटलजी की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर ग्वालियर रचेगा इतिहास !

प्रमुख 29 चौराहो पर...

अटलजी की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर ग्वालियर रचेगा इतिहास !

ग्वालियर। आगामी 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, ग्वालियर के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर के प्रमुख 29 चौराहों पर मानव श्रंखला के साथ स्वच्छ ग्वालियर अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। अभियान का उद्देश ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरूकता करते हुए ग्वालियर को स्वच्छता हेतु समस्या से समाधान की ओर बढ़ाने का है। इस मानव श्रंखला को लेकर ग्वालियरवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 

बैठकों, डोर टू डोर व्यक्तिगत संपर्क एवं समूह चर्चाओं के माध्यम से मानव श्रंखला में अधिकाधिक भागीदारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह मानव श्रृंखला ग्वालियर में रिकॉर्ड बनाएगी तथा सम्पूर्ण ग्वालियर शहर को साफ स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए जनसामान्य को जागरूक करेगी। तमाम स्थानीय संगठन इस अभियान से जुड़ रहे हैं। 29 चौराहों पर मानव श्रंखला बनवाने के लिए संस्थाओं, संगठनों की नाम दर्ज जिम्मेदारी तय की गई। 

मानव श्रंखला 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बनाई जायेगी। जिसके लिए पूर्व में विभिन्न संस्थाओं, संगठनों द्वारा जनमानस से मानव श्रंखला में भाग लेने का आग्रह भी किया जा रहा है। क्योंकि स्वच्छता का विषय किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन का नहीं बल्कि समाज का है। मानव श्रंखला के दौरान लोग तख्ती, बैनर, नारे, सहित विभिन्न माध्यम से ग्वालियर के जनमानस में स्वच्छता की अलख जगाएंगे। मानव श्रंखला के उपरांत "स्वच्छ ग्वालियर अभियान" निरंतर जारी रहेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments