G.NEWS 24 : सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मारा, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग !

जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जघन्य हत्याकांड का पता चला...

सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मारा, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग !

जबलपुर। जबलपुर शहर के ओमती थाना क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास एक भवन में पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया, तो अंदर एक अधजला शव मिला। युवक की पहचान घटनास्थल के सामने ही चाय की दुकान लगाने वाले नया मोहल्ला निवासी विकास पटेल के रूप में हुई। मौके पर मिले दो निजी सुरक्षा कर्मी हेमराज और ज्ञानी ठाकुर से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जघन्य हत्याकांड का पता चला। दोनों सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उन्होंने मिलकर विकास हत्या की है और इसके बाद अपराध को छुपाने के लिए शव को जलाने के प्रयास कर रहे थे। 

पुलिस के अनुसार तीनों ही लोग वहां रहते थे। शराब पीने को लेकर उनके बीच में कुछ विवाद हुआ था। इसी वजह से हेमराज और ज्ञानी ने मिलकर विकास पटेल की हत्या कर दी और फिर मकान में आग लगाकर उसे जलाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खितौला थाना क्षेत्र में बेलगाम डंपर की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। ढीमरखेड़ा के झिन्ना पिपरिया निवासी मुकेश कुम्हार (39) शुक्रवार की शाम को घर से मोटरसाइकिल से निकला था। कुछ देर बाद उसकी पान उमरिया मार्ग पर हरगढ़ वन के पास दुर्घटना का शिकार होने की सूचना स्वजन को मिली। मौके पर जाकर देखा तो मुकेश की मोटरसाइकिल एमपी 20 जेडसी 4323 एक डंपर एमपी 21 एच 1399 के नीचे दबी हुई थी। पास में मुकेश पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। 

कछपुरा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) से शुक्रवार की देर रात को एक महिला कूद गई। ऊंचाई से नीचे रेल पटरियों पर गिरने से महिला को गंभीर चोट आयी है। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला कछपुरा आरओबी के पास ही रहती है। उसका शुक्रवार को अपने पति के साथ किसी बाद विवाद हो गया। नाव इतना बढ़ा कि महिला आक्रोशित होकर घर से निकल गई। कछपुरा आरओबी पर पहुंची और अचानक रेल पटरियों पर कूद गई। पुल पर उपस्थित लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। आरंभिक जांच में दंपति की आर्थिक स्थित कमजोर होने और उसी बात पर विवाद की होने की जानकारी सामने आयी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments