G.NEWS 24 : जिले के सभी विकासखंडों में समितियों के माध्यम से हुआ खाद का वितरण

जिले में रविवार अवकाश के दिन भी किसानों को उपलब्ध कराया गया खाद...

जिले के सभी विकासखंडों में समितियों के माध्यम से हुआ खाद का वितरण

ग्वालियर। किसान भाईयों को सुगमता से खाद मिले, इसके लिये कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में रविवार अवकाश के दिन भी जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद वितरित किया गया। सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयासों से किसानों को डीएपी खाद का वितरण जिले में विभिन्न सोसायटियों के माध्यम से किया गया। 

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विकासखंड भितरवार की करहिया समिति के माध्यम से 600 बैग, घरसौंदी समिति के माध्यम से 600 बैग, ईंटमा समिति के माध्यम से 320 बैग, दुबका समिति के माध्यम से 600 बैग, उर्वा समिति के माध्यम से 450 बैग, भेंगना समिति के माध्यम से 250 बैग, पिपरौआ समिति से 400 बैग, सांखनी समिति के माध्यम से 25 बैग, मोहनगढ़ समिति के माध्यम से 200 बैग, गढ़ाजर समिति के माध्यम से 325 बैग, गोहिंदा समिति के माध्यम से 220 बैग, मस्तूरा समिति से 160, आंतरी समिति से 600 तथा अमरौल समिति के माध्यम से कुल 240 बैग, इस प्रकार जिले में 4990 बैग तथा 249.5 मैट्रिक टन खाद कुल 14 सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किया गया।

घाटीगाँव विकासखंड में मोहना समिति के माध्यम से 275 बैग, पनिहार समिति के माध्मय से 200 बैग, विकासखंड में कुल 475 बैग एवं 23.75 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया गया। मुरार विकासखंड की बेहट समिति से 190 बैग वितरित किए गए। डबरा विकासखंड में झाड़ोली समिति के माध्यम से 330 बैग, पुट्टी समिति से 600 बैग, इस प्रकार कुल 930 बैग में 46.5 मैट्रिक टन का वितरण किया गया। जिले में कुल 6585 बैगों में 329.25 मैट्रिक टन डीएपी का वितरण किया गया है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments