हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ग्वालियर गौरव दिवस...
अटल जी के जन्मदिवस पर 8 विभूतियों को मिलेगा ग्वालियर गौरव सम्मान
ग्वालियर। ग्वालियर के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन इस साल भी "ग्वालियर गौरव दिवस" के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 25 दिसंबर को अपरान्ह 4.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में यह भव्य आयोजन होगा।
इस अवसर पर ग्वालियर जिले की 8 विभूतियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए "ग्वालियर गौरव सम्मान" से नवाजा जाएगा। सम्मानित विभूतियों में साहित्यकार जगदीश तोमर, अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी करिश्मा यादव, योग गुरू अखिलेश पचौरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस एन अयंगर, पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री बाबा सेवा सिंह, स्वर्ग आश्रम संस्था, उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन और बालिका सशक्तिकरण की प्रतीक आद्या दीक्षित शामिल हैं। समारोह में सुप्रसिद्ध सिने और भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुति भी होगी।
इसके साथ ही अटल जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार ग्वालियर गौरव दिवस के साथ "तबला दिवस" भी मनाया जाएगा, जिसमें शहर के कलाकार तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने आयोजन स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और नागरिकों से अपील की कि वे आयोजन में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करें।
0 Comments