G.NEWS 24 : 36000 के एरियर के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

ट्रैप ऑपरेशन को दिया अंजाम...

36000 के एरियर के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई ने एक महत्वपूर्ण ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। आवेदक राजकुमार काले, जो 60 वर्ष के हैं और श्रम कल्याण संगठन में मल्टी-टास्क सर्विस (MTS) के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, राजकुमार को उनकी वेतन विसंगति सुधार के बाद ₹36,000 की एरियर राशि प्राप्त होनी थी। 

इस राशि को जारी करने के बदले श्रम कल्याण प्रशासक विजेंद्र कुमार गुप्ता ने ₹20,000 रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद इसे सही पाए जाने पर लोकायुक्त इकाई ने ट्रैप दल का गठन किया। आज, 11 दिसंबर 2024 को, ओल्ड मालवा हाउस स्थित श्रम कल्याण प्रशासक कार्यालय में आरोपी विजेंद्र कुमार गुप्ता को ₹20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के कार्यालय में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही जारी की गई। 

इस ट्रैप ऑपरेशन में उपुअ. प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये और आरक्षक विजय शेलार, आदित्य भदौरिया, शिव प्रकाश पाराशर, कृष्णा अहिरवार, शैलेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी और शेरसिंह ने हिस्सा लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त की भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर और निष्पक्ष नीति को दर्शाती है। इस कदम से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा और आम जनता को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments