पंजाब बंद के चलते रेलवे सेवा बाधित...
221 ट्रेनें प्रभावित, 157 रद्द, कई का बदला रूट !
पंजाब में किसानों ने आज बंद का आह्वान किया है। बंद का असर दिखना भी शुरू हो गया है। कई शहरों में किसान सड़क पर उतरे हैं। किसानों के बंद के चलते आज 221 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 157 ट्रेन रद्द की गईं, जबकि 50 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। पंजाब बंद के चलते रोडवेज और ट्रेनों की आवाजाही में खासा असर देखने को मिल रहा है।
बंद का ऐलान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू है। पंजाब पूरे नौ घंटे बंद रहेगा। इस दौरान लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इस कारण ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को आज खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब बंद के कारण आज 221 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं -
- 157 ट्रेन रद्द की गईं हैं
- 14 ट्रेन रीशेड्यूल की गईं हैं
- 50 ट्रेनों का समय बदल गया है
ट्रेनों के बाधित किए जाने के बीच रोडवेज PRTC ने भी पंजाब बंद को अपना समर्थन दिया है। किसानों को कुछ व्यापारी संगठनों का भी समर्थन मिला है, जिसकी वजह से शाम 4 बजे तक दूध, फल और सब्जियों की आपूर्ति नहीं होगी।
0 Comments