मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत...
नगर निगम द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह 17 जनवरी 2025 को
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत दिनांक 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) चतुर्थी शुभ मुहूर्त में निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत दिनांक 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) चतुर्थी शुभ मुहूर्त में निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त सम्मेलन में धार्मिक संस्थान, मंदिर मस्जिद तथा निःस्वार्थ सामाजिक संस्था आदि भी निम्न दस्तावेज के साथ गरीब कन्याओं की शादी हेतु कन्या का पंजीयन करा सकते है एवं अपने निकटस्थ क्षेत्रीय कार्यालय, जनमित्र केन्द्र, नगर निगम ग्वालियर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर योजना में पंजीयन कर सकते हैं। अतः आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर योजनान्तर्गत लाभ राशि रूपये 49,000 प्रति कन्या लाभ उठावें। योजनान्तर्गत पंजीयन हेतु सिटी सेन्टर स्थित नगर निगम मुख्यालय ग्वालियर के कक्ष क्रमांक 06 (जनकल्याण विभाग) में भी आवेदन करने की व्यवस्था की गई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कराने पर यह दस्तावेज लगेंगें।
जिसमें वर एवं कन्या के 03 फोटो, वर एवं कन्या के आधार कार्ड की छायाप्रति, कन्या का बैंक खाता की छायाप्रति, कन्या का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, वर एवं कन्या का समग्र परिवार आई डी. (ई-के वाय.सी. सहित)। जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज (10वी कक्षा की अंक सूची या मेडिकल प्रमाण पत्र), वर एवं कन्या के वोटर कार्ड या पैन कार्ड की छायाप्रति। साथ ही कन्या म.प्र. की मूल निवासी हो, कन्या की न्यूनतम उम्र 18 तथा वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो तभी आवेदन मान्य किए जाएगें। अधिक जानकारी के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ अतिबल सिंह यादव मो. न. 9644405751 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है, आवेदन सम्मेलन दिनांक से 10 दिवस पूर्व तक ही जमा किये जायेगें।
0 Comments