कुलगुरु ने हरी झंडी दिखाकर किया ...
जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान में दो दिवसीय रग्बी लीग का हुआ शुभारंभ !
ग्वालियर। रग्बी फुटबाल एसोसिएशन ग्वालियर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के फुटबाल मैदान में दो दिवसीय अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी थे। अध्यक्षता जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने की। जबकि कार्यपरिषद सदस्य प्रदीप शर्मा एवं सौरभ शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। कुलगुरु ने हरी झंडी दिखाकर लीग का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया।
मध्य प्रदेश रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि ’सांई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ द्वारा भारत के 10 शहरों में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ग्वालियर भी शामिल है। मुख्य अतिथि प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल भावना से टीमवर्क और सहयोग को बढ़ावा मिलता है साथ ही आत्मसम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल भावना से दूसरों का विश्वास और सम्मान अर्जित होता है।
डॉ.केशव पाण्डेय ने कहा कि खेल भावना का मतलब है कि किसी भी खेल में हमें अपना कौशल दिखाना चाहिए और हार-जीत की चिंता नहीं करना चाहिए। रग्बी लीग ग्वालियर के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने खिलाड़ियों से सचिन, विराट, धोनी और मिल्खा सिंह की तरह बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कांत ने तथा आभार व्यक्त प्रदीप शर्मा ने किया।
इस दौरान रग्बी इंडिया टूर्नामेंट मैनेजर विकास चौरसिया, ऑपरेशन मैनेजर शत्रुजीत दलाई, साईं की सीनियर कोच शर्मिला तेजावत, असिस्टेंट कोच प्रियंका अवस्थी, सीनियर क्रिकेट कोच अरुण कुमार सिंह, मध्य प्रदेश रग्बी के टेक्नीकल डायरेक्टर संदीप जाधव, डॉ. एसपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य भदौरिया, वर्षा शर्मा, केदारनाथ गोयल एवं राजेश सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर और सब जूनियर टीमों के बीच मैच खेले गए। लीग में कुल तीन श्रेणी सीनियर, जूनियर और सब जूनियर हैं। इनमें सीनियर और जूनियर की 12-12 टीमें एवं सब जूनियर की 21 टीमें भाग ले रहीं हैं। तीन विजेता टीमों को 50 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
0 Comments