G News 24 : बांग्लादेश की भारत के खिलाफ ‘जिहाद’ की तैयारी,पाकिस्तानी विशेषज्ञ का खुलासा !

 40 टन RDX, 2000 टैंक शेल, 40000 तोप के गोले जुटाए … 

बांग्लादेश की भारत के खिलाफ ‘जिहाद’ की तैयारी,पाकिस्तानी विशेषज्ञ का खुलासा !

शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत के साथ उसके रिश्ते मजबूत और बेहद नजदीकी हैं। यूनुस ने यह बात भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से ढाका में मुलाकात के बाद कही। हालाँकि, वहाँ पर अल्पसंख्यक हिंदुओं का नरसंहार जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की माने तो बांग्लादेश की सरकार भारत के दुश्मन पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा रहा है और हथियार भी जुटा रहा है।

एक तरफ बांग्लादेश अपने पड़ोसी भारत के साथ नजदीकी रिश्ते की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के सहयोग से भारत में आतंक फैलाने की योजना बना रखी है। बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले इसके उदाहरण हैं। अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के व्यवसायी एवं पाकिस्तान मामलों के विशेषज्ञ साजिद तरार ने भारत को सतर्क रहने की सलाह दी है।

साजिद तरार ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर के पास ‘अल-जिहाद… अल-जिहाद‘ के नारे लग रहे हैं। यह भारत के बेहद गंभीर चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉक्टर मोहम्मद यूनुस ने न सिर्फ पाकिस्तान को 25,000 टन चीनी का ऑर्डर दिया है, बल्कि बड़े पैमाने पर हथियारों के लिए भी ऑर्डर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत को पूरी तरह तैयार रहना होगा और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़े ऐक्शन लेंगे होंगे, क्योंकि भारत की सीमा के दोनों तरफ जिहाद के नारे लग रहे हैं। तरार ने कहा, “बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 40 टन आरडीएक्स, 28 हजार उच्च तीव्रता वाले प्रोजेक्टाइल, 2 हजार टैंक शेल और 40 हजार राउंड आर्टिलरी की आपूर्ति माँगी है।”

आशंका जताते हुए तरार ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानियोें के लिए बांग्लादेश के लोगों के लिए वीजा के नियमों में भी छूट दी है। इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी को वीजा हासिल करने के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लगाना पड़ता था। अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है। इससे इस्लामी आतंकी आसानी से बांग्लादेश में घुस सकेंगे और फिर बॉर्डर पाकर भारत में घुस सकते हैं।

साजिद तरार ने कहा कि भारत में कुछ लोग पिछले अनुभवों को याद करके बेहद परेशान हैं। इन लोगों का मानना ​​है कि बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पिछले कार्यकाल के दौरान लश्कर-ए-तैयबा, मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी जैसे आतंकवादी बांग्लादेशी सीमा के जरिए ही भारत में घुसे थे और मुंबई हमलों को अंजाम दिया था।

साजिद तरार ने कहा कि बीएनपी 1991 से 1996 तक और फिर 2001 से 2005 तक बांग्लादेश की सत्ता में थी। उस समय मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी, दोनों ही बांग्लादेश की सीमा से आए थे। उन्होंने कहा कि डेविड हेडली और तहव्वुर राणा, जो अमेरिकी और कनाडाई थे, उनके भी बांग्लादेश से गंभीर संबंध थे। डेविड हेडली और तहव्वुर राणा ने मुंबई हमलों के लिए रेकी की थी।

साजिद तरार ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी बांग्लादेश में खुलेआम घूम रहे थे। इस समय भारत के अंदर भी कुछ लोग परेशान हैं और वे कहते हैं कि वे अब बांग्लादेश की तरफ से कश्मीर का समर्थन करना शुरू कर देंगे।” उन्होंने कहा कि इन सब चीजों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments