कल बड़ी बैठक कर तय करेंगे रणनीति : पंढेर
पुलिस के साथ झड़प के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च रोका !
नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प के बाद किसानों ने आज का अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. दिल्ली की ओर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आज आंसू गैस के गोले दागे हैं, जिनमें चार किसान घायल हो गए. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम अपने जत्थों को वापस बुला रहे हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक हमारे जत्थे ने शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कल हम एक मीटिंग करेंगे. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा विरोध की रणनीति को लेकर फैसला करेंगे. उन्होंने दावा किया कि आज के प्रदर्शन के दौरान 6 किसान जख्मी हुए हैं.
इससे पहले, दिल्ली के लिए निकले 101 किसानों के जत्थे को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया. इन किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. इसमें कुछ किसान घायल हो गए हैं.
पुलिस का दावा है कि उनके पास किसान यूनियनों द्वारा उपलब्ध कराई गई 101 किसानों के नामों की सूची है. हालांकि प्रदर्शनकारी किसानों के नाम उस सूची में नहीं थे. इसके बाद शंभू बॉर्डर पर अब स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है.न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते 101 किसानों के एक समूह ने पंजाब-हरियाणा की सीमा पर शंभू बॉर्डर स्थित प्रदर्शन स्थल से रविवार दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर शुरू किया था.
आज के प्रदर्शन में छह किसान जख्मी हुए : पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, उसे देश ने देखा है. उन्होंने कहा कि सुबह पंजाब पुलिस ने मीडिया को रोका. प्रशासन ने कभी फूल बरसाए, कभी लंगर लगाया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े. उन्होंने बताया कि आज के प्रदर्शन में छह किसान जख्मी हुए हैं.
सरकार बातचीत नहीं करना चाहती है : पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोमवार को किसान संगठन से बैठक करके फिर फैसला किया जाएगा. किसानों के जत्थे को आज वापस बुलाया गया है. साथ ही कहा कि सरकार बातचीत नहीं करना चाहती है.
कल बड़ी बैठक कर तय करेंगे रणनीति : पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कल हम एक मीटिंग करेंगे. इसमें एसकेएम और केएमएम विरोध की रणनीति को लेकर फैसला करेंगे. साथ ही कहा कि कल शाम को अगले विरोध प्रदर्शन के बारे में घोषणा करेंगे.
हमें रोकने की पूरी तैयारी की गई :सरवन सिंह पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमें रोकने की पूरी तैयारी की गई. उन्होंने कहा कि कल बड़ी बैठक करेंगे. साथ ही कहा कि कल की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.
किसानों का आज का प्रदर्शन किया स्थगित, किसान नेता पंढेर ने किया ऐलान
किसानों ने पुलिस से झड़प के बाद आज का प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने यह ऐलान किया है. साथ ही पंढेर ने कहा कि आज के हालात की समीक्षा करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान घायल किसानों की स्थिति देखने के बाद तय करेंगे कि विरोध प्रदर्शन कल जारी रखना है या नहीं. शभू बॉर्डर पर किसान संगठन और पुलिस में झड़प हुई है. झड़प के दौरान पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. इस दौरान चार किसान घायल हो गए हैं.
आंसू गैस के गोले से एक किसान घायल
दिल्ली के लिए रवाना हुए 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है. इस दौरान जब किसानों और सुरक्षाबलों के बीच तनातनी बढ़ गई, तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिससे एक किसान घायल हो गया है. किसान शंभू बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स और किसानों के जत्थे का आमने-सामने
किसानों का दिल्ली मार्च शुरू हो गया है. इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और किसानों का जत्था आमने-सामने है. पैरामिलिट्री फोर्स ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.पुलिस ने आज 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं. वे केंद्र पर अपने मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत शुरू करने का भी दबाव बना रहे हैं.पंजाब के सीमा क्षेत्र में आने वाले शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है.
मीडिया को नहीं रोका गया है: पटियाला के SSP
पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा, "... मीडिया को नहीं रोका गया है. हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है. लेकिन मीडिया को जानकारी देना ज़रूरी था. पिछली बार हमें पता चला था कि 3-4 मीडियाकर्मी घायल हो गए हैं. उससे बचने के लिए हमने मीडिया को जानकारी दी... हम कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो, लेकिन अगर कोई घायल होता है, तो उसे निकालने के लिए हमारे पास मेडिकल टीम है."
पंजाब सरकार पर भड़के किसान नेता
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हम कहते थे कि भगवंत मान सरकार (पंजाब की) केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है. आज जिस तरह से मीडिया को रोका जा रहा है, मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को आगे आकर इस पर सफाई देनी चाहिए. वे (AAP) कहते हैं कि वे किसानों और मजदूरों के साथ हैं, फिर वे मीडिया को क्यों रोक रहे हैं? भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. पहले हम केवल केंद्र सरकार के खिलाफ थे, लेकिन अब हमें राज्य सरकार से निपटना है. पंजाब सरकार केंद्र सरकार के कामों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है !
केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है: किसान नेता
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, " किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है. लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है...हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे. हमें यकीन नहीं है लेकिन हमने सुना है कि सैनी (हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी) और गडकरी (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) जी अमृतसर जा रहे हैं. हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं !
मीडियाकर्मियों को प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर रोका जाएगा
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर रोका जाए और जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी आसानी हो।
अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
किसान आंदलोन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
0 Comments