G News 24 : लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले , फोन पे की मदद से हुए गिरफ्तार !

  चोर ने चोरी से पहले दुकान से खरीदे थे चिप्स...

लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले , फोन पे की मदद से हुए गिरफ्तार !

शहडोल । अजय नामदेव। शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां PhonePe की मदद से पुलिस ने एक लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है। दरअसल, बुढार पुलिस ने लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कराया है।

दुकान के बाहर बंधा था बकरा

पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का बकरा सहित कार को जब्त कर लिया है। चोरों ने लग्जरी कार में सवार होकर एक दुकानदार से पहले चिप्स खरीदे। फिर फोन पे से पेमेंट किया। इसके बाद दुकान के बाहर बंधे बकरे को चिप्स खिलाकर कार में लेकर भाग गए। बकरा चोरी होने पर दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस फोन पे के माध्यम से चोरों का डिटेल निकलवा गिरोह तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बकरे को लग्जरी कार में लेकर हुए फरार

दरअसल, रूंगटा तिराहे के पास रहने वाले दुकानदार अनिल केवट की दुकान है। एक लग्जरी कार में सवार धनपुरी के रहने वाले अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान और वारिश ने पहले दुकानदार से चिप्स खरीदा। फिर दुकान के बाहर बंधे बकरे को लग्जरी कार में लेकर भाग गए।

पुलिस ऐसे गिरोह तक पहुंची

जिसकी दुकानदार अनिल ने बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बकरों चोरों का कोई पता नहीं लग पा रहा था। तभी बुढार पुलिस ने अपने खुरापाती दिलाग का इस्तेमाल करते हुए फोन के माध्यम से किए गए पेमेंट की डिटेल निकलवा कर चोरों तक पहुंच गई।

इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि बकरा चोरों गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने साइबर सेल की तकनीकी मदद से पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपियों ने दुकान से चिप्स खरीदकर बकरे चिप्स खिलाकर कार में लेकर भाग गए थे। जिन्हें फोन पे में की गई पेमेंट की डिटेल से चोरों तक आसानी से पहुंचा गया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments