यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है...
सड़क घेरकर कंबल का विक्रय कर रहे दुकानदारों का किया सामान जप्त !
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत चेतक पूरी विवेकानंद चोराहा पर सड़क पर लगे कंबल वालो को हटवाया जाकर कंबल जप्त कर डी बी सिटी स्थित मदाखलत कार्यालय भेजा गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।
इसके साथ ही राजमाता सिंधिया चौराहा से एसपी ऑफिस राजा मानसिंह चौराहा से होटल तानसेन झलकारी बाई चौराहा आकाशवाणी चौराहा सूर्य नमस्कार चौराहा मेला रोड गोले का मंदिर चौराहा यूनी पेंच रोड धरमवीर पेट्रोल पंप पिंटू पार्क चौराहा दीनदयाल नगर गेट एयरपोर्ट तक ’खम्बो पर लगे कट आउटो, पोस्टरो, बैनरो को हटवाने की कार्रवाई की गई। साथ ही हजीरा चौराहा से किला गेट लोहा मंडी सेवा नगर फूलबाग होते हुए पड़ाव चौराहा लोको तानसेन नगर हजीरा चौराहा तक ’खम्बो पर लगे कट आउट, पोस्टरांे, बैनरो को हटवाने की कार्रवाई की गई।
0 Comments