G News 24 : बाइक से आये बदमाश ने एटीएम को लूटने का किया नाकाम प्रयास !

 CCTV कैमरे पर लगाया ब्लैक टेप...

बाइक से आये बदमाश ने एटीएम को लूटने का किया नाकाम प्रयास !

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर देर रात एटीएम लूटने का प्रयास नाकाम साबित हो गया। अज्ञात बदमाश ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे पर ब्लैक टेप लगा दिया और एटीएम को लूटे बिना ही फरार हो गया। बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना देर से दी थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के बीती रात एसबीआई के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चंद्रनगर स्थित एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। सूचना की तस्दीक के लिए तत्काल थाना प्रभारी बल के साथ एटीएम पहुंचे तो सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक टेप लगा हुआ था। पुलिस ने जब फुटेज खंगाला तो पता चला कि टेप 26 दिसंबर की रात बाइक से पहुंचे किसी बदमाश ने लगाया था। 

बदमाश किसी कारण एटीएम को लूट नहीं सके और भाग निकले। इसके साथ ही पुलिस को पता चला कि बैंक कर्मचारियों ने 2 दिन बाद इसकी सूचना दी थी। जिससे जाहिर होता है कि बैंक प्रबंधन कितना लापरवाह है। पुलिस का कहना है कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी एटीएम को लेकर गंभीर होना पड़ेगा। एटीएम पर गार्ड तैनात करना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने कैमरे पर ब्लैक टेप लगाने वाले अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments