G News 24 : पहले फोन चोरी किया, फिर लौटाने के नाम पर ठगी का रचा ऐसा षड्यंत्र, जिसे जानकर जाएंगे हैरान !

साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज की और पुलिस मामले की जांच कर रही है...

पहले फोन चोरी किया, फिर लौटाने के नाम पर ठगी का रचा ऐसा षड्यंत्र, जिसे जानकर जाएंगे हैरान !

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. विवेक विहार में रहने वाले पीड़ित ललित गोयल ने बताया कि वह राजस्थान से वापस लौट रहा था और दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर उतरा था. तभी उसने कैब बुक करने के लिए फोन निकाला लेकिन अचानक पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश उसका फोन छीन कर भाग गए. 

फोन चोरी होने पर की ई-एफआईआर !

इसके बाद ललित गोयल ने घर पहुंचते ही चोरों के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, इसके 2 दिन बाद अचानक ही एक कॉल आया जिसमें किसी ने बताया कि वह उड़ीसा से है और उसके पास फोन है. फोन मिल जाने की खबर सुनते ही ललित खुश हो गए. कॉलर कहने लगा कि अगर आपको फोन चाहिए तो अपना पता भेज दीजिए. ललित ने तुरंत अपना एड्रेस भेज दिया. 

शख्स ने फोन लौटाने की बात की

इसके बाद शख्स ने कुरियर कंपनी का इनवॉयस भेजा, जिसमें 1694.48 रुपये लिखे थे. कॉलर कहने लगा कि फोन भिजवाने के लिए कुरियर का पैसा भेज दें. उसने, उन्हें एक क्यूआर कोड भी भेजा. इस पर ललित ने कहा कि कुरियर के पैसे ज्यादा हैं. ठग कहने लगा कि कुरियर इंश्योर्ड है. फोन खो गया तो आपको इंश्योरेंस की रकम मिल जाएगी. कुरियर कंपनी नामी थी, इसलिए उन्हें भरोसा हो गया.

फिर ऐसे हो गए ठगी का शिकार

पीड़ित ने 1695 रुपये क्यूआर कोड स्कैन कर भेज दिए. कुछ देर बाद कॉल आया कि आपने 1695 भेज दिए, जबकि 1694.48 भेजने थे. आप दोबारा पैसे भेजो. कारोबारी समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है. ठगों के चंगुल में फंस गए हैं. पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल मैं शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments