नैनो उर्वरक का उपयोग करने के लिये जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाए ...
रेलवे रैक से सभी वितरण केन्द्रों तक पहुँचे खाद: कलेक्टर ग्वालियर
ग्वालियर। रेलवे रैकों से आ रहे खाद का आवंटन जिले की सभी सहकारी समितियों (खाद वितरण केन्द्रों) को करें। ऐसी स्थिति कदापि न हो कि एक ही समिति को बार-बार खाद मिल जाए और कोई समिति खाद से वंचित रह जाए। सहकारी समितियों पर खाद पहुँचाने के साथ-साथ खाद का वितरण भी सुव्यवस्थित ढंग से कराएं। इसमें कोई ढ़िलाई न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद वितरण एवं उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा खाद के लिये किसानों को लम्बी लाइन न लगानी पड़े, इसके लिए एमपी एग्रो कार्यालय में खाद वितरण के लिये तीन काउण्टर स्थापित किए जाएं।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किसानों को नैनो उर्वरक का उपयोग करने के लिये जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अभियान चलाकर किसानों को नैनों उर्वरक के फायदे बताएं। साथ ही एमपी एग्रो के माध्यम से नैनो उर्वरक वितरण के लिये तीन काउण्टर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने खाद वितरण की समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जिले के किसी भी वितरण केन्द्र पर किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न हो, इसके लिये कृषि, सहकारिता, खाद्य व विपणन संघ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार खाद वितरण केन्द्रों पर पहुँचें और व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाएं। बैठक में धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन की स्थिति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार तथा उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी व जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments