G News 24 : शिकारी का पूरा में पेड़ के नीचे लग रही कक्षाएं,जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे !

 अनदेखी स्कूल भवन में तीन क्लास रूम कक्षा 8 9 10 छात्र बैठते हैं ...

शिकारी का पूरा में पेड़ के नीचे लग रही कक्षाएं,जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे  !

मुरैना। दिमनी विधानसभा की ऐसाह पंचायत के शिकारी का पूरा गांव में शासकीय एकीकृत हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त क्लासरूम न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सर्दी गर्मी एवं बरसात के सीजन में छोटे-छोटे बच्चे सर्दी में खुले में पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं। बच्चों का यूं सर्दी के समय खुले में ठंडी हवा के बीच बैठकर पढ़ने के कारण स्वास्थ्य खराब हो रहा है। 

यहां कक्षा 8,9 व 10 के छात्र ही क्लास रूम में बैठ पाते हैं शेष सभी क्लास के बच्चों को पेड़ के नीचे ही पढ़ाई करना पड़ रही है। छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान हो रहे हैं। शिकारी का पूरा गांव की इस की एकीकृत शाला में 419 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं ,जिन्हें बैठने के लिए क्लासरूम नहीं है। ग्रामीण अपनेश तोमर ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों के साथ स्कूल भवन उपलब्ध कराने के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई न होने से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है इतना ही ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। 

जबकि यह 2018 में उन्नयन हाई स्कूल बन गया था अभी तक शासन व  प्रशासन के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। तीन निर्माण कक्षाओं के अतरिक्त अभी तक  हाई स्कूल बिल्डिंग भी नहीं बनी है। ग्रामीण का कहना है कि ये विस अध्यक्ष व सांसद का क्षेत्र है फिर भी यहां नहीं बन रहा स्कूल भवन ! इससे ग्रामीणों मैं भाजपा के इन दोनों बड़े नेताओं नरेंद्र सिंह तोमर एवं शिवमंगल सिंह के खिलाफ संतोष पनप रहा है !

Reactions

Post a Comment

0 Comments