मोटर साइकिल से टकराने से बचने के प्रयास में पलट गई...
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में बड़ा हादसा,तीन पुलिसकर्मी घायल !
जयपुर। राजस्थान के पाली में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार सुरक्षा कर्मियों में से तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक गाड़ी मोटर साइकिल से टकराने से बचने के प्रयास में पलट गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।यह घटना उस समय हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके गांव मुंडारा जा रही थीं।
घटना के बारे में पाली के एसपी चूना राम जाट ने जानकारी देते हुए कहा, “कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। उनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।“ हादसे के बारे में एक भाजपा नेता ने कहा कि उनकी कार उस कार के पीछे थी, जो तीन बार पलटी। उन्होंने कहा कि वह तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजने में मदद की। तीनों सुरक्षाकर्मियों की हालते खतरे से बाहर है।
0 Comments