कांग्रेस का दावा- यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश के...
आपसी राजनीतिक खींचतान के कारण,मनमोहन सिंह के स्मारक पर सियासी गहमा-गहमी !
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की मांग की है। जबकि सरकार की तरफ से स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया है। देरी को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर कराने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। उसने स्मारक बनाने की मांग की। साथ ही सरकार को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की मांग की थी। खरगे के फोन के जवाब में सरकार की तरफ से स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया। इसकी जानकारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रखी गयी तो प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए मनमोहन सिंह को वीर भूमि या शक्ति स्थल का ही कोई हिस्सा दे दिया जाए, वहीं उनका समाधि स्थल भी बन सकता है।
सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने कहा
गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है, इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं. सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके.
'अगर कोई चला जाता है तो उसके साथ दुश्मनी खत्म हो जाती'
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तो उसके साथ सारी दुश्मनी मिट जाती है। मगर, यहां राजनीति हो रही है। मैं एक छोटा सा सवाल पूछता हूं कि अटल जी का अंतिम संस्कार करना होता और कोई कहता कि स्मारक राजघाट पर नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो आपको कैसा लगता? यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश के इतिहास का है। दरियादिल दिखाना चाहिए था।'
डीके शिवकुमार ने कही ये बात
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'उन्होंने देश और यहां के लोगों के लिए काम किया। उन्होंने कई क्रांतियां लाईं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को देखा। पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की स्मारक पर उन्होंने कहा, 'यह समय की मांग है। मुझे उम्मीद है कि वे (सरकार) सद्बुद्धि हासिल करेंगे और कांग्रेस पार्टी जो भी मांग करेगी, उसे पूरा करेंगे।'
'हम उनके लिए लड़ेंगे'
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मनमोहन सिंह काफी सज्जन थे। वह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री थे। वह सबकी सुनते थे और हमेशा गरीबों की बात करते थे। उन्होंने आधार कार्ड की शुरुआत की। सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम उनके लिए लड़ेंगे।
पूरा देश देख रहा कि क्या हो रहा: खेड़ा
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है। पूरा देश देख रहा है कि क्या हो रहा है। न केवल कांग्रेस बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।'
अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी...
कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, 'हम मांग कर रहे हैं कि सरकार को स्मारक के लिए जगह प्रदान करनी चाहिए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी जा सकती है तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं? वह देश के इकलौते सिख प्रधानमंत्री थे। जब स्मारक बनेगा तो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।'
कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए: ठाकुर
स्मारक मुद्दे पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, 'यह बहुत दुखद है और इस विषय पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए। यह निंदनीय है कि देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री को एक छोटी सी जगह नहीं दी जा रही है।
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस की मांग है कि सिंह के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित कर यादगार स्मारक बनाया जाए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सके एवं उनसे प्रेरणा ले सके.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है.
अन्य पार्टियों ने सरकार को घेरा,बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा
कुछ विपक्षी दलों ने भी इस विषय को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा. केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहाँ कराये तथा उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है. इसके लिए कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है और इन मामलों में केन्द्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का ज़रूर सम्मान करे तो यह उचित होगा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इस विषय पर न किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए तथा डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए.
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री, महान अर्थशास्त्री और सिख समाज से आने वाले देश के एक मात्र प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर जगह नहीं देना मोदी सरकार की छोटी और ओछी सोच को दर्शाता है.'
0 Comments