सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, जीवन बनेगा खुशहाल...
आज सोमवती अमावस्या है आज के दिन जरूर करें ये उपाय !
30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन इन खास उपायों को करने से जीवन की समस्त परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। 30 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की स्नान-दान श्राद्धादि की अमावस्या है। पौष कृष्ण पक्ष की इस अमावस्या को दर्श अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक रूप से इस अमावस्या के दिन स्नान-दान का बड़ा ही महत्व है। माना जाता है कि इस दिन किसी तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान-दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है। वहीं बता दें कि सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या कहलाती है। ऐसे में यह अमावस्या अत्यंत ही खास है। सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तो चलिए अब आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन कौन से विशेष उपाय करना चाहिए।
- अगर आप अपने जीवन से परेशानियों का अंत करना चाहते हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन आपको स्नान आदि के बाद आटे की 108 गोलियां बनाकर तालाब या नदी में मछलियों को डालनी चाहिए।
- अगर आपके वैवाहिक जीवन की डोर थोड़ी कमजोर पड़ गई है, आपके रिश्तों में प्यार की जगह गंभीरता ने ले ली है, तो अमावस्या के दिन आपको शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए और मंदिर में गुड़ का दान करना चाहिए।
- अगर आप अपने किसी कार्य में सफल होना चाहते हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन आपको बहते जल में पुष्प प्रवाहित करना चाहिए और हाथ जोड़कर भगवान का ध्यान करते हुए अपने कार्य की सफलता के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
- अगर आप अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखना चाहते हैं, तो अमावस्या के दिन आपको किसी तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान करना चाहिए। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव ना हो तो आप घर पर ही जल में पवित्र नदियां का आह्वान करके स्नान का लाभ उठा सकते हैं। आपको स्नान के दौरान मन ही मनहरि ऊँ, हरि ऊँ बोलते रहना चाहिए।
- अगर बच्चे अपनी परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन आपको सूर्यदेव को लाल फूल के साथ जल अर्पित करना चाहिए और 'ऊँ घृणिः सूर्याय नमः' मंत्र का जप करना चाहिए।
- अगर आप दूसरे लोगों की नजरों में अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं, तो अमावस्या के दिन आपको श्री हरि की विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करनी चाहिए और किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करने चाहिए।
- अगर आप अपने जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं और जीत की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो सोमवती अमावस्या के दिन अपने पिता समान किसी सुपात्र ब्राह्मण को अपने घर बुलाएं और उन्हें खीर, पूड़ी, सब्जी का भोजन कराएं। साथ ही ब्राह्मण के दोनों पैर छूकर आशीर्वाद लें। इसके अलावा एक बात और जब आप ब्राह्मण को भोजन करा दें, तो उनकी थाली में बची जूठन को उठाकर, अलग से दो पूड़ियों पर रखकर कुत्ते को जरूर खिलाएं।
- अगर जीवन में आपको किसी भी तरह की परेशानी है, तो उससे निजात पाने के लिए अमावस्या अमावस्या के दिन एक लाल रंग का मोटा धागा लेकर गले में पहनें और उसे अगले महीने की अमावस्या तक पहने रखें। आपको बता दूं कि अगले महीने अमावस्या तिथि 29 जनवरी को है। 29 दिसम्बर को वह धागा अपने गले से निकालकर रात के समय घर से बाहर कहीं विराने में गड्ढा खोदकर दबा दें।
- आर्थिक समस्याओं से निजात पाने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन 8 कागजी बादाम और 8 काजल की डिबिया लेकर, रात के समय उन्हें एक काले कपड़े में बांध कर अपनी पैसों की अलमारी या तिजोरी के नीचे रख दें। अगले दिन उस काले कपड़े को बादाम और काजल की डिबिया समेत पानी में बहा दें।
- अगर आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा अनबन बनी रहती है, तो अमावस्या के दिन थोड़ा-सा दूध लेकर, उसमें एक चुटकी शक्कर मिलाकर किसी कुएं में डाल दें। अगर आपको घर के आस-पास कहीं कुआं न मिले तो घर के बाहर कच्ची मिट्टी में दूध डाल दें और उसके ऊपर थोड़ी-सी मिट्टी डाल दें।
- आपके अंदर हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहे और आपके मन में नए-नए विचार आएं, इसके लिए अमावस्या स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए सूर्य गायत्री मंत्र का जप करें। सूर्य गायत्री मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ आदित्याय विद्महे सहस्त्रकिरणाय धीमहि। तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्।'
- अगर आप किसी उलझन में हैं या आप किसी बात को लेकर अपनी राय नहीं बना पा रहे हैं, आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है, तो सोमवती अमावस्या के दिन कच्चे चावलों को अच्छे से पकाकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर गाय को खिलाएं। साथ ही दोनों हाथ जोड़कर गौ माता का आशीर्वाद भी लें।
0 Comments